विशेषस्वास्थ्य

EXCLUSIVE: जानें, अब हिमाचल में कौनसे कैंसर ने बदला पहला पायदान

अब ब्रेस्ट और लंग्स कैंसर हो रहा सबसे ज्यादा

हिमाचल में अब महिलाओं और पुरषों में जो सबसे ज्यादा कैंसर होता देखा जाता था अब वह दूसरे नंबर पर आ गया है। यानि की अब इसका ग्राफ अब हिमाचल में कम देखने में आ रहा है। हिमाचल में महिलाओं को पहले बच्चे दानी का कैंसर  ज्यादा होता था लेकिन अब ब्रेस्ट कैंसर के मामले बच्चे दानी के कैंसर से बीस गुना ज्यादा देखे जा रहे हैं। वहीं पहले पुरषों में पेट का कैंसर ज्यादा देखा जाता था लेकिन अब प्रदेश में पुरष वर्ग में लंग्स कैंसर के मामले ज्यादा  आ रहे है।

जिसका कारण तंबाखू के प्रयोग का है।

विश्व जागरूकता दिवस पर आईजीएमसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कैंसर पर चर्चा भी की गई थी।

 

कार्यक्रम पर मोजूद अस्पताल के कैंसर विभाग अध्यक्ष डॉक्टर मनीष से असर न्यूज से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हिमाचल मैं महिलाओं में बच्चे दानी 

के कैंसर में कमी आई है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 पर ब्रेस्ट कैंसर बढ़ रहा है जिसपर हाईटेक उपकरणों को मंगवाया जा रहा है ताकि इस बीमारी से बाहर आया जा सके । हालांकि हिमाचल मैं अधिक धूम्रपान होने की वजह से पुरुषों मैं फेफड़ों का कैंसर तथा सांस लेने जैसी दिक्कतें बढ़ रही हैं । 

 

 साथ ही कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आयोजित विजय गाथा 2022 का उद्देश्य कैंसर से जूझ रहे मरीजों को प्रोत्साहित करना  रहा है साथ ही जो मरीज इस बीमारी से बाहर आ चुके हैं उनके अनुभव को लोगो मैं बताते हुए पीड़ित व्यक्तियों को हिम्मत देना है । ऐसे 

कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा आयोजित होने चाहिए।   

 आयोजित कार्यक्रम मैं 3 सत्र थे जिसके अंतर्गत ध्यान लगाना , मनोविज्ञान और उचित आहार की उपयोगिता और महत्त्व पर चर्चा की गई है ताकि उनके द्वारा अपने जीवन स्तर को उठाया जा सके ।

साथ ही उन्होंने बताया कि भारत के अन्य मेडिकल कॉलेज की तुलना में आईजीएमसी मैं अधिक अनुभवी डॉक्टर 

की मौजूदगी के बारे में भी बताया जिससे हिमाचल में कैंसर मरीजों की जान बचाई जा रही है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close