विविध
हिमाचल प्रदेश के कुल 90 मतदाताओ मे से 76 ने अपने मत का प्रयोग किया
काँग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं हिमाचल मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने आज शिमला के राजीव भवन स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे अखिल भारतीय काँग्रेस अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मे मतदान किया। अलका लांबा ने बताया की हिमाचल के कुल 90 प्रदेश डेलेगेट्स मे से 66 ने शिमला मे और 10 ने दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय मे मतदान किया। इस प्रकार हिमाचल प्रदेश के कुल 90 मतदाताओ मे से 76 ने अपने मत का प्रयोग किया।
अल्का लांबा ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्षता से पूरी कराने के लिए AICC चुनाव समिति के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया और सब को अग्रिम शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।



