नोहराधार के मंच पर नन्हे-मुन्ने कलाकारों का धमाल
हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक पाठशालाओ की जिला सिरमौर की 12 वर्ष से कम आयु वर्ग की 27वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नोहराधार में किया जा रहा है जिसमें सिरमौर के सभी 14 शिक्षा खंडों के लगभग 1500 विद्यार्थी एवं शिक्षक भाग ले रहे हैं । इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चैस के अतिरिक्त सांस्कृतिक गतिविधियां भी हो रही है इसी के अंतर्गत 9 अक्टूबर को तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक नृत्य प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी अनुठी प्रतिभा से सैकड़ों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।संभवतः निर्णायको के लिए भी निर्णय कर पाना काफी जटिल रहा होगा ।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्व सलाहकार एवं हिमाचल प्रदेश पी टी एफ के पूर्व महामंत्री संजय अत्री तथा पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी चेतराम भारद्वाज व खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण रामस्वरूप भारद्वाज विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। पीटीएफ जिला अध्यक्ष कल्याण नेगी ने सभी अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया जबकि अध्यक्ष नोहरा धार कमलेद्र वर्मा व वरिष्ठ केंद्र शिक्षिका स्वर्णलता चौहान आदि ने मुख्य अतिथियों को सम्मानित किया ।इस सांस्कृतिक संध्या में पीटीएफ पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, यशपाल, मनोज कुमार अन्य पदाधिकारी, सभी प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी , नायब तहसीलदार काकू राम भारद्वाज, विद्यालय प्रवक्ता संघ जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर, ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र चौहान, एस एम सी अध्यक्ष गुमान सिंह चौहान, स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक चौहान सभी सदस्य, महिला मंडल ,युवक मंडल उपस्थित रहे ।




