मैं भी जल रक्षक “……
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू में केंद्र सरकार तथा आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के संयुक्त कार्यक्रम के अंतर्गत चलाए जा रहे राष्ट्रीय जल संरक्षण अभियान में विद्यार्थियों को जल संरक्षण के विषय में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। इस अभियान को 11 राज्यों के 31 जिलों में 75 स्कूलों के माध्यम से चलाया जा रहा है जिसमें 7500 छात्रों को ” जल रक्षक” के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में, प्रशिक्षण के पश्चात इन्हें ” मैं भी जल रक्षक ” के वेजेस भी दिए गए । इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रशिमा राणा तथा अन्य अध्यापकों के अतिरिक्त आर्ट ऑफ लिविंग के स्वयंसेवी भी उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण तथा मानव जीवन के लिए जल के महत्व पर प्रकाश डाला और जल संरक्षण को वर्तमान समय की सबसे बड़ी जरूरत बताया। विद्यालय में 100 विद्यार्थियों को जल रक्षक के रूप में विभिन्न जानकारियां दी गई, यह जल रक्षक अपने दोस्तों और संबंधियों के माध्यम से इन जानकारियों को समाज में प्रचारित करेंगे और जल संरक्षण को एक सामाजिक आंदोलन बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। इससे पूर्व 14 सितंबर को विद्यालय में हिंदी दिवस का भी आयोजन किया गया, जिसमें राजभाषा हिंदी का महत्व विद्यार्थियों को बताया गया और साथ ही राष्ट्र निर्माण तथा राष्ट्रीय एकता में हिंदी की भूमिका से भी शिक्षार्थियों को अवगत करवाया गया । 16 सितंबर को विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन डे मनाया गया , इस उपलक्ष्य पर बच्चों ने पेंटिंग कंपटीशन में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय रहने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य ने पुरस्कारों से सम्मानित किया।


