ब्रेकिंग-न्यूज़स्वास्थ्य

EXCLUSIVE: एनेस्थिजीया के इंजेक्शन में दिक्कत

रिपन में जांच के लिए उठाया सैंपल, हुई छापेमारी

No Slide Found In Slider.

 

शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में आज जिला दवा नियंत्रक की टीम के तहत एनेस्थिजीया के इंजेक्शन का दवा सैंपल उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला दवा निरीक्षक मोनिका शर्मा और अन्य ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पेंदर शर्मा के तहत उक्त दवा का सैंपल जांच के लिए उठाया गया है जिसे अब कंडाघाट लैब में भेजा जाएगा। सूचना मिली थी कि इंजेक्शन से कुछ मरीजों को दिक्कत हो रही है फिलहाल अब जांच के बाद यह खुलासा हो पाएगा कि आखिर इंजेक्शन कि जांच की रिपोर्ट में क्या आता है।फिलहाल डीडीयू से इंजेक्शन के अलावा अन्य दवा भी जांच के लिए उठाई गई है।

No Slide Found In Slider.

 

हालांकि अभी उम्मीद की जा रही है कि संबंधित इंजेक्शन की रिपोर्ट रिजल्ट आए क्योंकि अभी तक लगभग 7 माह पहले आईजीएमसी से लिए गए एक अन्य इंजेक्शन की सैंपल रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है जिस पर प्रदेश सरकार को भी गौर करना चाहिए।

हिमाचल में अक्सर ये देखा जा रहा हे कि 

 

दवा सैंपल रिपोर्ट आने से पहले ही हिमाचल में लाखों की दवाएं एक्सपायर्ड हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि हिमाचल के सभी जिलों से जो भी दवा सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं उसकी रिपोर्ट आने में 5 से 6 माह तक लग रहे हैं लिहाजा यह हो रहा है कि जिस भी सैंपल

No Slide Found In Slider.

 

को लैब जांच के लिए भेजा जा रहा है। उसकी एक और कॉपी सैंपल भी लिया जाता है। यही नहीं बल्कि कई दवा के बैच को भी इस्तेमाल पर तब तक रोक लगा दी जाती है। जब तक उसकी रिपोर्ट न आ जाए। अब हिमाचल में दवा सैंपल की जांच इतनी ढीली है कि जिले में कई दवाएं इस बीच एक्सपायर्ड हो रही है।

 

गौर हो कि हिमाचल में समय पर दवा जांच रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है। हिमाचल की ही नहीं बल्कि हिमाचल से बाहर भेजे जाने सैंपल की रिपोर्ट भी काफी लंबित हो रही है।

 

 

 

 

 

 

इससे बड़ी हैरानी की बात क्या हो सकती है कि 100 दिन से ज्यादा समय हो जाता है लेकिन हिमाचल में दवा जांच रिपोर्ट भी समय पर नहीं मिल पाती है। 

 

बॉक्स

 क्या कर रही सरकार

अब सवाल यह उठा रहा है कि आखिर सरकार यह क्या कर रही है कि समय पर जांच रिपोर्ट ही नहीं आ पा रही है कंडाघाट लैब को अपग्रेड नहीं किया गया है वहां पर स्टाफ भी अधूरा है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close