ब्रेकिंग-न्यूज़विशेष

आखिर लैब के नजदीक शिफ्ट क्यों नहीं की जा रही डीडीयू की मेडिसिन ओपीडी ?

डीडीयू के जन औषधि स्टोर के बाहर एक युवक चक्कर खाकर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि वह मेडिसिन ओपीडी और टेस्ट लैब के बाहर बार बार चक्कर काट रहा था। जिसके बाद वह जन औषधि स्टोर के बाहर गिर गया । बाद में तुरत  उसे केजुअल्टी ले जाया गया।

प्रशासन की इससे बड़ी लापरवाही क्या हो सकती है कि शिमला के सबसे व्यस्त अस्पताल में जाना जाने वाला दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, जिसकी मेडिसिन ओपीडी और लैब के बीच की दूरी बहुत ज्यादा रखी गई है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

 

गौर हो कि डीडीयू में मेडिसिन ओपीडी पुरानी इमारत में स्थापित है और बाकी सभी टेस्ट नई बिल्डिंग में है इन दोनों जगहों के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है जिससे कई मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते कल भी एक बुजुर्ग महिला मेडिसिन ओपीडी और लैब के बीच चक्कर काटते इतनी थक गई कि वह बीच में ही बेहोश हो गई। बुजुर्ग महिला का ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा था और उसे चलने के लिए भी मना किया गया था लेकिन वह बेचारी करती भी क्या, डीडीयू के पुरानी बिल्डिंग में मेडिसिन ओपीडी और नई बिल्डिंग में सभी टेस्ट रखे गए हैं।

 

कई बार मरीजों द्वारा यह आग्रह प्रशासन के समक्ष किया गया था कि पुरानी बिल्डिंग से मेडिसिन ओपीडी को लैब के नजदीक शिफ्ट कर दिया जाए जिससे मरीजों को कोई दिक्कत ना पेश आए लेकिन अभी इसकी कोई भी सुध नहीं ली जा रही है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close