शिमला शहर में कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीबों की मदद के लिए आगे आए क्लब महिंद्रा के पदाधिकारी….

कोरोना कर्फ्यू के बाद हर क्षेत्र में रोजगार खत्म हो गया है।कर्फ्यू जिसमें सबसे अधिक मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है। ऐसे में मजदूरों की मदद को लेकर अन्य संस्थाओं सहित क्लब महेंद्रा भी आगे आई है। कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद क्लब महेंद्रा के पदाधिकारी शिमला शहर व आस पास के क्षेत्रों में मजदूरों व उनके परिवारों तक पहुंच कर उन्हें फ्री राशन व कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क व सैनिटाईजर उपलब्ध करवाएं है।
क्लब महेंद्र के क्लस्टर हैड गगनदीप सिंह ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद अब तक शिमला शहर व आस पास के पास क्षेत्रों में 300 मजदूर परिवारों को मुफ्त राशन बांटा गया है। इस राशन में 5 किलो चावल व 5 किलो की आटा व अन्य दालें, तेल, नमक दिया है और इस संकट समय में आगामी दिनों में भी मजदूरों तक मुफ्त राशन पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अन्य सक्षम लोगों को भी मदद के लिए आगे
आना चाहिए और स्वंय गरीब मजदूरों तक पहुंच कर यह सहायता करनी चाहिए ताकि गरीब लांभाविंत हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी आपदा आती है तो वह गरीब परिवारों के
साथ खड़े रहेंगे।



