खराब सड़कों के कारण गाड़ियों सहित पैदल चलने वाले राहगाीरों को भारी दिक्कतों का करना पड़ता है सामना
राजधानी शिमला शहर के विकास कार्यों को लगी भाजपा सरकार की काली नजर
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वेद प्रकाश ठाकुर ने शिमला शहर में सड़कों की खस्ता हालत शहर में पार्किंग की समस्या व राजधानी शिमला में 24 घंटे पानी देने के वायदे पर विफल रहने पर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
वेद प्रकाश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार ने शिमला शहर की जनता के साथ विश्वासघात किया है। खराब सड़कों के
कारण गाड़ियों सहित पैदल चलने वाले राहगाीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पार्किंग की समस्या को सुलझाने में भी सरकार नाकाम रही है। इसके चलते वाहनों की आवाजाही रुकने व लंबी कतारें लगने के कारण शिमला शहर के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने राजधानी शिमला में जल की समस्या को लेकर भी निशाना साधते हुए सरकार से यह पूछा है कि प्रदेश सरकार पानी की समस्या को दूर करने में क्यों विफल रही? उन्होंने कहा कि राजधानी की जनता को 24 घंटे पानी देने का वायदा भी जुमला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि जनता को पानी तीन-चार दिन बाद मिल रहा है। शिमला शहर की जनता द्वारा शिकायत करने पर भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा।
वेद प्रकाश ठाकुर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि राजधानी शिमला में कचरे की समस्या को दूर करने में भी सरकार नाकाम रही है। राजधानी शिमला पर्यटन स्थल होने के कारण यहां पर आ रहे हैं पर्यटकों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण शिमला शहर व राजधानी का नाम भी धूमिल हो रहा है।


