विविध
अल्मा इंटरनेशनल स्कूल समरहिल में रक्षाबंधन मनाया
अल्मा इंटरनेशनल स्कूल समरहिल में रक्षाबंधन मनाया गया सभी बच्चों ने राखियां बनाई और एक दूसरे को राखी बांधी.।अल्मा इंटरनेशनल के प्रिंसिपल रवि कांत शर्मा ने कहा की अल्मा इंटरनेशनल स्कूल में समय-समय पर सभी फेस्टिवल्स मनाए जाते हैं उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन एक पवित्र त्योहार है। राखी बांधने के साथ-साथ बच्चों को इस त्यौहार की जानकारी भी दी गई।




