स्वास्थ्य

खास खबर : दुर्गम क्षेत्रों में जीवन धारा मोबाइल हेल्थ और वैलनेस केंद्रों के माध्यम से किए जा रहे कोरोना परीक्षण

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में सैंपलिंग बढ़ाने के लिए राज्य ने कस्टमाइज्ड वाहनों के माध्यम से मोबाइल सैंपलिंग सेवाएं शुरू की हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2020 में इस तरह की सैंपलिंग सेवाओं को शुरू करने वाला हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है। अब तक इन संशोधित (माॅडिफाइड़) 102 एम्बुलेंस के माध्यम से 1,90,000 से अधिक सैंपल एकत्र किए जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण आबादी में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए राज्य ने अब जीवन धारा मोबाइल हेल्थ और वैलनेस केंद्रों के माध्यम से सैंपलिंग और परीक्षण सेवाएं शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में इन मोबाइल मेडिकल यूनिट्स (एमएमयू) के माध्यम से कुल 695 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 64 कोविड पाॅजिटिव पाए गए है।
उन्होंने बताया कि दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को घर-द्वार पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है और इन एमएमयू को उन कंटेनमेंट जोन में भी टेस्टिंग सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए भेजा जा रहा है, जहां से लोगों का अस्पताल तक पहुॅचना मुश्किल है।
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close