विविध
सैंज घाटी़ के अति दुर्गम ग्राम पंचायत गाड़ापार के शाक्टी गांव के साथ बादल फटा
सैंज घाटी़ के अति दुर्गम ग्राम पंचायत गाड़ापार के शाक्टी गांव के साथ बादल फटने के कारण नाले में पानी बढ़ने के कारण शेर सिंह के बगीचे में सारा मलबा चले गया और शाक्टी गांव जाने वाली दोनों पुलिया डैमेज की है और शाक्टी जाने वाला रास्ता भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक
यहां तक कि बिठ ऋषि 100 मीटर दूरी पर भी स्लाइड हो गया है। नेशनल पार्क पटवार खाना छलूडो की पुली भी पानी ले गया है वहीं निहारनी से कुटला, मरौड़, शाक्टी, शुगाड़ व निहारनी तक कई जगह जगह स्लाइड, रास्ता बंद होना, लोगों को राशन अपने गांव पहुंचाना मुश्किल हो गया है इसके अलावा निहारनी से मझाण रास्ता से पहाड़ी दसने के कारण बाय मेंल होकर जाना पड़ रहा है और न्यूली मनु ऋषि मंदिर का पैदल रास्ता भी जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है।




