मण्डी की नगर पंचायत करसोग के वार्ड न० 5 पुराना बाजार के उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी
हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला मण्डी की नगर पंचायत करसोग के वार्ड न० 5 पुराना बाजार के उप निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी कर दी है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 25, 26 व 27 जुलाई 2022 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाएँगे, जिनकी जांच पंड़ताल 28 जुलाई 2022 को सम्बन्धित रिटर्निंग / सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रातः 10 बजे के उपरान्त करेगे।
इच्छुक प्रत्याशी दिनांक 30 जुलाई 2022 को साँय 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र वापिस ले सकते है। चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को 30 जुलाई 2022 को ही नामांकन पत्रों की वापिसी के तुरन्त पश्चात् चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएँगे यह चुनाव स्वतन्त्र चुनाव चिन्ह के आधार पर होगा तथा किसी भी उम्मीदवार को उनकी पसन्द का चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया जाएगा मतदान 10 अगस्त 2022 को प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVMs) के माध्यम से करवाया जाएगा। मतगणना मतगणना 10 अगस्त 2022 को ही नगर पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।
इस अधिसूचना के साथ ही नगर पचायत करसोग जिला मण्डी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है।



