कोरोना कर्फ्यू के बीच मजदूरों की मदद के लिए आगे आईं क्लब महेंद्रा

क्लब महेंद्रा के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को लक्कड़ बाजार रैनबसैरा से लेकर आई.जी.एम.सी, संजौली, भट्टाकुफर, मल्याणा,आई.एस.बी.टी , तारादेवी तक जहां भी मार्ग पर मजदूर वर्ग मिले उन्हें फ्री राशन बांटा। क्लब महेंद्रा ने फ्री राशन में 5 किलो आटा, 5 किला चावल,एक लीटर तेल, दाल मलका, चना दाल, माह दाल, नमक, हल्दी, चीनी, चाय,रिफाइंड ऑयल दिया। इस मौके पर क्लस्ट हैड क्लब महेंद्रा गगनदीप ने बताया कि इस संकट के समय में सभी को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इस संकट में मजदूरों के पास रोजगार नहीं है ऐसे में क्लब मेहेंद्रा ने अपना दायित्तव समझते हुए सोमवार को 70 मजदूरों को फ्री राशन बांटा है और आगे भी मजूदरों को फ्री राशन बांटा जाएगा और गरीब वर्ग के लोगों और मजदूरों की हर संभव मदद की जाएगी।
वहीं उन्होंने बताया कि कोरोना में अपनी सेवाएं दे रहे और कोरोना से जंग लड़ रहे मरीजों व अस्पताल कर्मचारियों के लिए भी क्लब मेहंद्रा ने आई.जी.एम.सी को 50 इलैक्ट्रिक कैटल और 100 फलास्क भेेंट किए हैं। इस मौके पर आई.जी.एम.सी एम.एस डा. जनकराज, डा. राहुल गुप्ता मौजूदर रहे



