ब्रेकिंग-न्यूज़विविध
बड़ी खबर: सैंज नदी पर अलर्ट

संबंधित प्रशासन के मुताबिक सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि, दिनांक 31.07.2022 को सैंज जलविद्युत परियोजना के बाँध से गाद- प्रक्षालन का कार्य प्रातः 8:00 बजे से साँयकाल 8:00 बजे तक किया जायेगा। इस प्रक्रिया के दौरान विद्युत उत्पादन पूर्ण रूप से बंद रहेगा तथा सैंज नदी का जो भी पानी बाँध के ऊपरी क्षेत्र से आएगा वह सारा नदी में छोड़ दिया जायेगा, जिसके फलस्वरूप नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जायेगा।
अतः कोई भी व्यक्ति नदी के पास न जाये और अपने मवेशियों को भी जल प्रभावित क्षेत्र से दूर रखें ताकि जान व माल को कोई क्षति न पहुंचे।




