विविध

मशडू से शिमला बस सेवा बाया सायरी का नियमित संचालन न होने का कड़ा विरोध

शिमला नागरिक सभा की टूटू इकाई ने मशडू से शिमला बस सेवा वाया सायरी का नियमित संचालन न होने का कड़ा विरोध किया है व एलान किया है कि प्रदेश सरकार व एचआरटीसी की इस लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ नागरिक सभा एमडी ट्रांसपोर्ट,डी एम ट्रैफिक,आरएम करसोग व आरएम लोकल शिमला के कार्यालय का घेराव करने के लिए बाध्य होगी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

शिमला नागरिक सभा नेता व टूटू निवासी विजेंद्र मेहरा,हेमराज चौधरी,रजनी देवी,सौरभ कौंडल,राकेश कुमार,सुरजीत सिंह,मलकीयत सिंह,टेक चंद,संदीप वर्मा,विवेक कुमार,अनिल कुमार,संजीव कुमार,दीपक कुमार,कुंदन सिंह व रीता देवी आदि ने कहा है कि प्रदेश सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन ने मशडु से सुबह साढ़े छः बजे चलने वाली बस सेवा को पिछले तीन दिन से अचानक बन्द कर दिया है। यह एक जनविरोधी कदम है जिसे कतई सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि यह बस मशडु से सुबह साढ़े छः बजे शुरू होकर वाया सायरी होते हुए आठ बजे शिमला पहुंचती थी। यह बस सेवा इस इलाके के दूध बेचने,कर्मचारियों व अन्य कार्यों में लगे हुए लोगों के लिए लाइफलाइन जैसी थी। दिव्यनगर, कैंची मोड़,शिवनगर,विजयनगर,लोअर टूटू से सम्बंध रखने वाले स्कूली छात्रों व कर्मचारियों के लिए इस बस का बहुत ज़्यादा महत्व था क्योंकि एक घण्टे के लंबे अंतराल में जनता के लिए यही एकमात्र बस सुविधा थी जिसे भी प्रदेश सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन ने बेवजह छीन लिया। उन्होंने चेताया है कि अगर यह बस सेवा बहाल न की गयी तो इन क्षेत्रों की जनता सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन के इस निर्णय के खिलाफ लामबंद होगी तथा एमडी ट्रांसपोर्ट,डीएम ट्रैफिक,आरएम करसोग व आरएम लोकल शिमला के कार्यालयों के घेराव करने के लिए बाध्य होगी। उन्होंने हैरानी व्यक्त की है कि रोज़ाना लोकल रूट की इस बस सेवा को परिवर्तित करके क्यों आरएम करसोग के हवाले किया गया है। जब से यह हुआ है तब से यह बस सेवा बन्द हो गयी है। जनता डीएम ट्रैफिक,हैड ऑफिस,आरएम करसोग व आरएम लोकल शिमला की औपचारिकताओं के बीच भारी परेशानी में है। आलम यह है कि इस समस्या के समाधान के लिए फोन करने पर शिमला शहर के बीचोंबीच स्थित एचआरटीसी कार्यालयों के लैंडलाइन फोन कोई भी नहीं उठाता है। ऐसी दुर्व्यवस्था में एचआरटीसी कैसे कार्य कर पाएगी। उन्होंने मांग की है कि इस बस सेवा को तुरन्त बहाल किया जाए अन्यथा बस सुविधा के लिए जनता सड़कों पर उतरेगी। यह बस सेवा पूर्व की भांति करसोग डिपो के बजाए लोकल शिमला डिपो द्वारा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने एमडी एचआरटीसी से मांग की है कि इस बस सेवा बहाली के साथ ही सुबह सवा सात बजे कैंची मोड़ टूटू से शिमला के लिए बस सुविधा शुरू की जाए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close