मिशन निदेशक कार्यालय ने सौंपा सरकार को ड्राफ्ट : एन. एच. एम्. संघ ने स्थगित किया घेराव का निर्णय यह जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति (एन. एच. एम्. ) अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित शर्मा ने जानकारी साँझा करते हुए बताया की हमारे सन्गठन ने सर्व शिक्षा अभियान की तर्ज पर पांच मेम्बरी कमेटी ने जो ड्राफ्ट बनाया है वह कमेटी तीन माह में अपना ड्राफ्ट सरकार को देने में विफल रही थी उसको लेकर संगठन उग्र हो गया था परन्तु अब जब मिशन निदेशक ने बह ड्राफ्ट सरकार को सोंप दिया है तो सन्गठन ने भी जो निर्णय मिशन निदेशक कार्यालय के घेराव का लिया था वह निर्णय स्थगित कर दिया है I
उन्होंने अब सरकार से जल्द से जल्द उसे अमलीजामा पहनाने की गुहार लगाई है और उन्होने वताया की हिमाचल प्रदेश सरकार से पूरी उम्मीद है की सरकार स्वास्थ्य एबम परिवार कल्याण विभाग में पिछले 23 वर्षों से अपने लिए स्थाई निति की आस लगाये बैठे कर्मचारियों को हिमाचल प्रदेश कि कर्मचारी हितैषी सरकार यह तोहफा एन. एच. एम्. कर्मचारियों को शीघ्र ही लागू कर देगी I




