ब्रेकिंग-न्यूज़

स्मार्ट सिटी नहीं जाम सिटी”बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल”

ताराहॉल और आकलैंड स्कूल के बच्चों को आ रही दिक्कतें

शिमला अब स्मार्ट सिटी कम जाम सिटी ज्यादा बनने लगा है। हालांकि हर रोज शिमला में जाम लग रहा है लेकिन आजकल सबसे ज्यादा दिक्कत तारा हॉल और ऑकलैंड यानी कि संजौली के रास्ते पेश आ रही है। प्रतिदिन इतना जाम लग रहा है कि समय पर बच्चे स्कूल पहुंचने में असमर्थ है ऐसी दिक्कत गुरुवार सुबह पेश आई जब बच्चों को समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो गया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सुबह 7:30 बजे से ही शिमला से लक्कड़ बाजार होते हुए बच्चों को बस स्टैंड से तारा हॉल पहुंचने में आधा घंटा लग गया। जिला प्रशासन से जनता बार-बार ये आग्रह कर रही है कि शिमला की जाम पर गंभीरता से कोई कदम उठाया जाए। कई बार मरीजों को अस्पताल पहुंचने में भी दिक्कतें पेश आ रही है। मरीजों ने भी सरकार से आग्रह किया है कि शिमला की व्यवस्था पर गंभीरता से कार्रवाई की जाए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close