ढल्ली टनल से चुरट नाला के रस्ते की दशा है दयनीय ,हो सकता है कोई भी बड़ा हादसा क्यूंकि हादसों को न्योता दे रहा है ये कंक्रीट वाला रास्ता .
.
. सड़क के किनारे रेलिंग ना होने के कारण खतरा ज्यादा बन रहा है । लोगों ने शिकायत की है कि नगर निगम शिमला को ईमेल के माध्यम से ,लिखित रूप से सुचना देने और लोक निर्माण विभाग शिमला हिमाचल प्रदेश को भी ईमेल के माध्यम से सूचित करने के बाद शाशन ,प्रशाशन ने सुध लेने की नहीं सोची ..हम ढल्ली के स्थानीय निवासी आपके समक्ष एक मुद्दा रखना चाहते है , ढल्ली टनल से जो चुरट नाला को रास्ता जाता है वह पिछले 1.5 वर्षों से खस्ता हालत में है ,उसकी सुध लेने को ना तो प्रशाशन ने सोचा ना किसी और ने। जे सी बी पिछले वर्ष से सड़क को चौड़ा करने का काम कर रही है परन्तु अभी तक वह रास्ता ठीक नहीं हुआ। जिससे चलने में बहुत समस्या आ रही है , इस रस्ते में स्कूल भी पड़ता है , बहुत से बुजुर्ग ,बच्चे , अपंग,बीमार लोग इस रस्ते से गुजरते है सड़क पर भारी पत्थर और सड़क के किनारे रेलिंग ना होने के कारण कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क पर मलवा होने के कारण वहां से आती जाती गाड़ियों को भी परेशानी हो रही है , बारिश के समय में जो पहाड़ को तोडा गया है उससे पत्थर गिरते रहते है और ये सब किसी बड़े हादसे को न्योता दे रहे है। सड़क पर कंक्रीट होने की वजह से और रास्ता चलने लायक ना होने की वजह से वहां से गुजरने वाले लोग काफी बार चोटिल हो रहे है इसलिए हम प्रशाशन से मांग करते है इस रास्ते की मुरमत जल्द से जल्द करवाई जाए ताकि किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। देखा जाय तो कोई बीमार हो जाये या कहीं आग लग जाये तो ऐसे पथरीले रस्ते में ना तो फायर की गाडी आएगी ना आती है ना ही एम्बुलेंस आ सकती है क्यूंकि सड़क के किनारे काफी गाड़ियां अवैध रूप से पार्क रहती है जिसके बारे में लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी सूचना दी है ..



