रोष: गर्मी आने से पहले ही पानी की कमी से जूझ रहे कनोह गाँव के वासी…
गर्मी का मौसम अभी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुआ है इससे पहले ही लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर गांव कस्बे की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है।
जहां देखने के लिए तो नलकूप और टंकिया सब कुछ हैं, लेकिन पानी देने के नाम पर सूखा ही रहता है। ऐसी ही स्थिति आजकल दाड़लाघाट के समीप कनोह गांव की बनी हुई है।जहां लोगों को पानी से संबंधित बहुत से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गांव में एक हेडपंप तो है लेकिन उससे भी खारा पानी ही आता है। लिहाजा ग्रामीण उसे पीने के लिए इस्तेमाल ही नहीं करते हैं। ऐसे में गांव से कुछ दूरी पर स्थित एक बावड़ी ही पेयजल का एकमात्र सहारा बना हुआ है। घर में भी एक समय पर खाली हो जाती है। उसे भरने के लिए लोगों को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है।
गांव में गंभीर पेयजल योजना के तहत पाइप लाइने तो बिछाई गई थी परंतु आजकल उनमें भी बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है। गांव वासियों का कहना है कि वे पाने की इस समस्या से बहुत परेशान हो चुके हैं। गांव में बहुत से ऐसे बुजुर्ग भी हैं जिन्हें गांव में रहकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को बावड़ी से पानी लाने के लिए भी काफी दूर चलना पड़ता है वहां से पानी ढोकर वे अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। इसमें उन्हें बहुत सी दिक्कत आ रही हैं।
गांव वासियों कि प्रशासन से यह मांग गांव की पानी की इस समस्या पर ध्यान दें और उनकी समस्या का समाधान करे।
असर टीम से भारती की रिपोर्ट…



