विविध

बड़ी खबर: जयपुर में NMOPS की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक संपन्न: हुए महत्वपूर्ण निर्णय

नवंबर/दिसंबर 2022 में होगी दक्षिण भारत में विशाल रैली व 2023 में होगी दिल्ली में महारैली

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार *बन्धु* की अध्यक्षता में राजस्थान टीम के द्वारा आयोजित NMOPS की राष्ट्रीय बैठक दो दिनों हुई। उसके बाद देश के पहले मुख्यमंत्री जिन्होंने अपने राज्य के कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल किया, जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत   को उनके आवास पर पूरी टीम के साथ साधुवाद, आभार व धन्यवाद दिया गया।

जयपुर में आयोजित इस बैठक में देश के कोने कोने से पदाधिकारी शामिल हुए और अनेक महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु और राष्ट्रीय महासचिव स्थित प्रज्ञा के नेतृत्व में हुई बैठक में पंजाब से वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखजीत सिंह, तेलंगाना से एतकाद खान , दिल्ली से अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल, महासचिव आकिल अख्तर, संयोजक शमसाद हुसैन, हरियाणा से अध्यक्ष विजेंद्र धारीवाल, ह्महासचिव ऋषि नैन, हिमाचल से राष्ट्रीय सलाहकार नरेश ठाकुर, प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर , राष्ट्रीय सचिव भरत शर्मा, कर्नाटक से अध्यक्ष शांताराम तेजा, उत्तर प्रदेश से महासचिव नीरज पति त्रिपाठी, मीडिया सचिव राजेश यादव, मध्य प्रदेश से अध्यक्ष परमानंद देहरिया, महासचिव फारूक खान, जम्मू काश्मीर से अध्यक्ष अशरफ खान, महासचिव मलिक रफीक, उड़ीसा से अध्यक्ष विजय मल्ला, इंतियाज, उत्तराखंड से अध्यक्ष जीतमणि पैनुली महासचिव मुकेश रातूरी, सोशल मीडिया सचिव मनोज अवस्थी, असम से वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप सिंह आदि प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम की मेजबान टीम में राजस्थान अध्यक्ष कोजाराम सियाग, महासचिव जगदीश यादव के साथ कई क्रांतिकारी साथी मौजूद रहे। बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय इस प्रकार हैं…

1) 21 जून को योगा दिवस पर एक देशव्यापी टि्वटर अभियान चलाकर पुरानी पेंशन बहाली की अपील सरकारों से की जाएगी।

2) संपूर्ण भारत के 5 जोनों के अनुसार सभी जोन के मुख्य जोन प्रभारी, नियुक्त व प्रभारी सह प्रभारी तय किए गए।

3) NMOPS के वर्ष 2022 के कार्यक्रमों के लिए कैलेंडर तैयार किया गया।

4) NMOPS पूरे देश के प्रत्येक राज्य मे चिंतन शिविर का आयोजन कर संगठन को मजबूती करने का कार्य करेगा । सबसे पहला चिंतन शिविर 12 जून को भारत के सिरमौर जम्मू कश्मीर से शुरु होगा उसके बाद हरियाणा ,उत्तराखंड ,असम ,मध्य प्रदेश ,उड़ीसा के कार्यक्रम तय किए गए। जो क्रमशः जून, जुलाई अगस्त, सितम्बर, अक्तूबर, नवंबर, दिसम्बर में किए जाएंगे, आगे और भी राज्यो मे तय किये जायगे ।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

5) 09 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन के दिन से देश भर मे एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो अभियान के तहत *जागरूकता अभियान* चलाया जाएगा इसमें प्रत्येक कार्यालय – कार्यालय संस्थान- संस्थान जाकर के शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों को जागरूक करके इस पेंशन मुहिम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा।

6) 01 अक्टूबर 2023 को पूरे देश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ जनों एवं पेंशनर लोगो का सम्मान किया जाएगा और उन्हें अपने आंदोलन में जोड़ा जाएगा

संगठन की मजबूती को दृष्टिगत रखते हुए दिसंबर में दक्षिण भारत में एक विशाल रैली का आयोजन होगा।

7) जनवरी 2023 में NMOPS राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद 2023 मे ही दिल्ली में एक बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा।

8) अटेवा उ० प्र० के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार को NMOPS का स्पोक्स पर्सन, महामंत्री नीरजपति त्रिपाठी को राष्ट्रीय सचिव, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष परमानंद देहरिया को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया।

 

9) रेलवे को मजबूत करने के लिए मुख्य प्रभारी रेलवे सुखजीत सिंह के नेतृत्व में तीन प्रभारियो अमरीक सिंह के साथ राजस्थान के सरोज मीना व गुजरात के आर मनोज को प्रभारी रेलवे बनाया गया।

10) रत्नेश कुमार व प्रमोद इस्टान को सोशल मीडिया सचिव NMOPS मनोनीत किया गया।

 

11) विभिन्न शिक्षकों कर्मचारियों के संगठनों के साथ आपसी तालमेल के लिए एनएमओपीएस समन्वय मंडल बनाया गया है जिसके प्रभारी नरेश ठाकुर एवं विक्रांत सिंह रहेंगे।

12) ऑर्डिनेंस फैक्ट्री, पोस्टल व केवीएस के लिए अलग से समिति बनाई गई । 13) प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर व भरत शर्मा ने कहा कि प्रदेश स्तर पर भी आंदोलन को तेज करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसमें 2 जून से प्रदेश के सभी जिला में धरना प्रदर्शन किए जाएंगे । 2 जून को जिला किन्नौर, 11 जून को जिला चंबा, 14 जून को जिला हमीरपुर, 19 जून को जिला सोलन में कार्यक्रम तय किए गए हैं । उन्होंने कहा कि मॉनसून सत्र में शिमला में बहुत बड़ी रैली का आयोजन भी किया जाएगा । उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश प्रदेश के कर्मचारी की पुरानी पेंशन बहाली के लिए वचनबद्ध है जिसके लिए संगठन की तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और पुरानी पेंशन बहाली तक इस लड़ाई को पूरे दम से लड़ा जाएगा l उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम का धन्यवाद करते हैं जो लगातार आदरणीय विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व में प्रदेश के कर्मचारियों का मार्गदर्शन करते रहते हैं l उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को भी बधाई दी है और भरोसा जताया है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन को मजबूती के लिए प्रदेश की ओर से हर संभव सहयोग के लिए हमेशा तैयार है ।

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close