EXCLUSIVE: तीसरी, पांचवी, आठवीं व नवीं से बारहवीं के पाठ्यक्रम में कटौती बहाल
कोवीड के कारण की गई थी कटौती
तीसरी, पांचवी, आठवीं व नवीं से बारहवीं के पाठ्यक्रम में कटौती बहाल की गई है।कोवीड के कारण ये कटौती की गई थी ।
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अधिसूचित किया जाता है हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा अधिनियम 1968 की धारा 19(3) में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुये हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सहर्ष आदेश प्रदान करते है कि कोविड-19 संक्रमण के कारण सत्र 2000-21 व 2021-22 में सभा तीसरी, पांचवी, आठवीं व नवीं से बारहवीं के पाठ्यक्रम में जो कटौती की गई थी, उसे शैक्षणिक सत्र 2022-23 से सरकार द्वारा विद्यालयों को नियमित रूप से खोले जाने के दृष्टिगत निरस्त किया जाता है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा तीसरी,पाचवी व आठवी की वार्षिक परीक्षा पूर्ण पाठ्यक्रम से व कक्षा नवी से बारावी की परीक्षा टर्म अनुसार (वर्ग-1 2)पूर्णक्रमात किये गये पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित की जायेगी। प्रदेश के छात्रों व अध्यापकों की सुविधा के लिये शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु कक्षा नवीं से बारहवीं का दर्म अनुसार (टर्म 1 व दर्स-2) विभाजित किया गया। पाठ्यक्रम कक्षावार / विषयवार बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.om Dreonlond COption में उपलब्ध है।
उपरोक्त के अतिरिक्त कक्षा तीसरी पांचवी व आठवीं तथा नवीं व बारहवीं के आदर्श प्रश्न पत्रों की अधिसूचना अलग से जारी की जायेगी।




