श्री सत्य साई सेवा का गुणगान

श्री सत्य साई सेवा समिति शिमला के संयोजक जोगिंदर सिंह ने बताया की आज दिनाक 24/04/2022 को श्री सत्य साई सेवा संगठन शिमला के द्वारा भगवान बाबा के आराधना महोत्सव के अवसर पर म्यूनिसिपल कॉम्प्लेक्स मिडल बाज़ार शिमला में भजन व संगीत का कार्यक्रम रखा गया जिसका प्रारम्भ वेद मंत्रों के साथ किया गया इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ से श्री सत्य साई सेवा संगठन के भजन कोर्डिनेटर श्री अतुल दूबे शिमला से राजेश वर्मा ऋषभ वर्मा व बलदेवराज ने संगीत के माध्यम से भगवान बाबा के भजनो का गुणगान किया जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो गया भगवान श्री सत्य साई बाबा ने अप्रैल 2011 में आज के दिन अपना भौतिक शरीर का त्याग किया था व समाधि ग्रहण की थी। भजन के बाद एक विशाल नारायण सेवा का भी आयोजन इसी स्थान पर किया गया जिसमे तीन से चार हजार भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम का समापन डॉक्टर आशा गोयल व श्री भूषण जी के द्वारा भगवान की मंगल आरती के साथ किया गया। श्री जोगिंदर सिंह जी ने बताया इससे पहले आराधना दिवस के अवसर पर प्रातः पाँच बजे शिमला के एतिहासिक रिज मैदान में एक सुंदर प्रभात फेरी निकाली गई जो कि लोअर बाजार सी टी ओ ऑफिस स्कैंडल से होती हुई रिज में समाप्त हुई उसके बाद जलपान का भी प्रबंध किया गया था जिसमे लगभग दो सौ लोगों ने भाग लिया । श्री सत्य साई सेवा संगठन समय समय पर कई तरह के सेवा व आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है इस तरह के कार्यक्रम करने का उद्देशय यह है कि भगवान के द्वारा बताए गए प्रेम प्यार व सेवा के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर संयोजक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सत्य साई सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर संजय अग्रवाल को संगठन द्वारा एक नई जिम्मेवारी दी गई है अब डॉक्टर संजय अग्रवाल प्रदेशाध्यक्ष के साथ साथ नॉर्थ जोन श्री सत्य साई सेवा संगठन के अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे जिसके अंतर्गत हिमाचल चंडीगढ़ पंजाब, हरियाणा, जम्मू एंड कश्मीर व दिल्ली के राज्य आते हैं इन छह राज्यों की जिम्मेवारी अब डॉक्टर संजय अग्रवाल के पास रहेगी सत्य साई सेवा संगठन शिमला की और से डॉक्टर संजय अग्रवाल जी को बधाई व शुभकामनायें भगवान हमेशा उनको स्वामी के मिशन में काम करने की शक्ति व ऊर्जा प्रदान करे ।
उन्होने भी इस मौके पर सभी लोगों को भगवान के आराधना महोत्सव पर अपनी शुभकामनायें व आशीर्वाद दिया।


