विविध

वो अकेली पर अकेलों के लिए सदा खड़ी…

कनेक्टिंग लाइवस की अध्यक्ष बिमला ठाकुर को मुख्य मंत्री ने किया  सम्मानित ....

 

कनेक्टिंग लाइव संस्था की अध्यक्षा बिमला ठाकुर एक दशक से सिंगल मदर्स की मदद करती रही हैं। वे समय-समय पर समाज के लिए अपना योगदान देती रहती हैं। कोरोना काल में जैसे सभी की जिंदगी कुछ समय के लिए थम गई थी, ऐसे दौर में भी बिमला ठाकुर ने प्रदेश में लगी कोविड-19 की बंदिशों के बावजूद सिंगल मदर्स की ही नहीं हर जरूरतमंद की मदद कर एक मिसाल कायम की।

 

इस संस्था की अध्यक्ष विमला ठाकुर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा उनकी इसी कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया। प्रति मुख्यमंत्री ने बिमला ठाकुर के इस कार्य की बहुत प्रशंसा की।कनेक्टिंग लाइव संस्था की अध्यक्ष बिमला ठाकुर ऐसी महिलाओं और उनके बच्चों की सहायता कर रही हैं जो किसी कारणवश उनके परिवार और रिश्ते होने के बावजूद दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर होती हैं। और उन्हें अपने बच्चों का पालन-पोषण करना भी कठिन हो जाता है। ऐसी महिलाओं के लिए इनकी संस्था कनेक्टिंग लाइव अपने हाथ बढ़ाकर उनके लिए राशन और बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाती हैं। कुछ सिंगल महिलाएं अस्पताल में बीमारी की हालत में होती हैं उनकी सहायता के लिए बिमला ठाकुर स्वयं जाकर बीमार महिलाओं की देखरेख करती हैं या अपनी संस्था से किसी महिला को भी भेजती हैं।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

 

संस्था अध्यक्षा बिमला ठाकुर ने समाज में सिंगल मदर्स की दयनीय स्थिति को देखते हुए यह बिड़ा उठाया है इसके अलावा आने वाले समय में उनकी योजना है कि सभी सिंगल मदर्स को एक ही छत के नीचे सहारा दिया जा सके जहां पर उन्हें डॉक्टर,धोबी,बावर्ची इत्यादि सभी प्रकार की सुख सुविधाएं मिल सके। बिमला ठाकुर ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा है कि जब भी आने वाले समय में बीपीएल परिवार के लिए आशियाना बनाया जाएगा तो सबसे पहले उन महिलाओं को उनमें रहने की जगह दी जानी चाहिए।

 

असर टीम से भारती की रिपोर्ट…

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close