हिमाचल में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर कोविड टीकाकरण अभियान का विस्तारीकरण कर इसे 12-14 वर्ष की आयुवर्ग के लिए भी आरंभ कर दिया गया

समुचे भारतवर्ष में 16 मार्च, 2022 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है। इस दिन टीकाकरण कार्यक्रम को संचालित करने वाले स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सेवाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में खण्ड स्तर तक इस दिवस को सांस्कृतिक एवं जागरूकता अभियान के साथ जमीनी स्तर तक काम करने वाले आशा को सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर कोविड टीकाकरण अभियान का विस्तारीकरण कर इसे 12-14 वर्ष की आयुवर्ग के लिए भी आरंभ कर दिया गया। इस आयुवर्ग को Cor-BEvax वैक्सीन से प्रतिरक्षित किया जा रहा है।
आज प्रदेशभर में उक्त आयुवर्ग के बच्चों के लिए 55 टीकाकरण सत्र आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त सहरूगणता वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशनरी डॉज दी जाती थी। परन्तु आज से नए दिशानिर्देशानुसार सभी 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के व्यक्तियों को इस डॉज से प्रतिरक्षित किया जाएगा। शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश अपनी सम्पूर्ण आबादी को कोविड महामारी से प्रतिरक्षित कर लेगा।




