विविध

सरकार से आस लगाए बैठे हैं JOA IT(817) के अभ्यर्थी

No Slide Found In Slider.

जेओए आईटी (पोस्ट कोड 817) के अभ्यर्थी प्रदेश सरकार से आस लगाए बैठे हैं कि उनकी भर्ती विज्ञापित 1867 पदों पर ही संपन्न होगी । अभ्यर्थी मुख्यमंत्री श जयराम ठाकुर से बहुत बार मिल भी चुके हैं और मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन भी दिया है कि भर्ती प्रक्रिया 1867 पदों पर ही संपन्न होगी। परंतु इसके बावजूद भी पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी हताश हो चुके हैं। आपको बता दें कि पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय से इस भर्ती पर चार माह के लिए स्टे भी लग गया था और टाइपिंग टेस्ट बीच में ही रोक दिए गए थे। माननीय उच्च न्यायालय से निर्णय आने के बाद इस भर्ती के टाइपिंग टेस्ट पुनः शुरू किये गये थे और अब टाइपिंग टेस्ट समाप्त हो चुके हैं। अब अभ्यर्थियों ने कर्मचारी चयन आयोग, हमीरपुर एवं मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई है कि टाइपिंग टेस्ट का रिज़ल्ट जल्द निकाला जाए और इस भर्ती को प्राथमिकता के आधार पर संपन्न करवाया जाए । अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर इस भर्ती में किसी भी तरह का न्यायिक मामला न्यायालय में लंबित है तो उसे जल्द सुलझाया जाए। जेओए आईटी ( पोस्ट कोड 817) के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने 21 मार्च 2021 को लिखित परीक्षा ली थी और 1 जुलाई 2021 को परिणाम घोषित किया गया था परंतु अभी तक यह भर्ती प्रक्रिया संपन्न नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान इन अभ्यर्थियों ने 7 मार्च 2022 को शांतिपूर्ण धरना भी दिया था और मुख्यमंत्री जी ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया था।

No Slide Found In Slider.
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close