अकस्मात हुए शिक्षक के तबादले को लेकर नोहराधार में गहरा रोष

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोहराधार में एसएमसी की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष गुमानसिंह एव्ं सेवानिवृत अध्यापक भूपाल सिंह की अध्यक्षता में संपन हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी प्रवक्ता के आकस्मिक स्थानांतरण से रिक्त हो रहे पद पर विचार विमर्श किया गया। एसएमसी पदाधिकारियों ने अकस्मात हुए स्थानांतरण पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि पहले ही दो वैश्वीक महामारी में गए जिससे बच्चों की पढ़ाई काफी वाधित हुई है वहीं आगामी पांच दिनों बाद वार्षिक परीक्षाएं आ रही है ऐसे में एकाएक महत्वपूर्ण विषय अंग्रेजी के प्रवक्ता का स्थानांतरण करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अविभावकों ने सरकार से मांग की है कि अंग्रेजी के प्रवक्ता को तब तक न बदला नही जाये जब तक स्कूल में उक्त विषय में शिक्षक की व्यवस्था नहीं हो जाती है । स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने परीक्षाओं के समय शिक्षकों का तबादले से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रबंधन समिति ने कहा कि पहले ही इस पाठशाला में जीव विज्ञान व रसायन विज्ञान के महत्वपूर्ण विषयों के पद खाली है वहीं प्रिंसिपल का पद भी काफी लंबे समय से खाली है। अब अंग्रेजी का अनिवार्य पद खाली होने जा रहा है। बहराल शिक्षक का तबादला कर देने से स्कूल में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी है। उधर अमोती सद्स्य रविन्द्र चौहान, रघुबीर चौहान, सुदर्शन चौहान, अविभावक संजीव ठाकुर, कपिल ठाकुर, यशवंत, सुरेंद्र ठाकुर,अजय, वीरेंद्र,अनिल पुंडीर,सुरेंद्र वर्मा आदि ने जारी बयान में कहा कि सरकार इस विद्यालय से उक्त शिक्षक का तबादला कर रहा है, जहां पहले ही महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ताओं के पद खाली हें जिस से छात्रों की पढ़ाई वाधित होगी । इसके अतिरिक्र विद्यालय प्रबंधन समिति ने कहा कि उक्त अंग्रेजी के प्रवक्ता का न केवल शिक्षा में अनुशासन व विद्यालय के विकास में अभूतपूर्व एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्कूल प्रबंधन कमेटी व अविभावकों ने सरकार से मांग की है कि उक्त अध्यापक की सेवाओं को मध्यनजर रखते हुए सरकार उक्त अंग्रेजी के प्रवक्ता के स्थानांतरण को निरस्त करें ताकि बच्चों की पढ़ाई वाधित न हो। शिक्षक के तबादले से जहां छात्र-छात्राएं चिंतीत है वही अविभावकों में भारी रोष है




