संस्कृति

ऐतिहासिक गेयटी में “कहानी कैसे पढ़ें और समझें”

 

आज शिमला के ऐतिहासिक गेयटी सभागार में हिमालय साहित्य संस्कृति एवं पर्यावरण मंच द्वारा कहानी पर कार्यशाला और कहानी पाठ का आयोजन किया गया। कार्यशाला “कहानी कैसे पढ़ें और समझें” विषय पर डॉ.विद्या निधि छाबड़ा ने एक लोक कथा और दीप्ति सारस्वत की लघु कथा “प्रेम” को आधार बना कर एक घंटे की प्रस्तुति दी जिसमें सभागार में उपस्थित राजकीय महाविद्यालय शिमला, संजौली कॉलेज, हिमाचल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं और कई अन्य युवाओं और वरिष्ठ लेखकों ने भागीदारी की। कार्यशाला के इस सत्र की अध्यक्षता प्रो. मीनाक्षी एफ पॉल ने की जबकि दूसरे सत्र की अध्यक्षता का कार्यभार युवा रचनाकार अभिषेक तिवारी द्वारा संभाला। यह जानकारी हिमालय मंच के अध्यक्ष एस आर हरनोट ने मीडिया को एक प्रेस नोट जारी कर दी। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के आरंभ में दिवंगत लेखक जिया सिद्धिकी जी को दो मिनट का मौन रख कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। 

दूसरे सत्र में छः कहानियां पढ़ीं गईं। अतिथि कहानीकार सुरेश शांडिल्य ने “बीज” कहानी, गुप्तेश्वर नाथ उपाध्याय ने “अकेला”, हरदेव सिंह धीमान जी की “संयोग”, उमा ठाकुर नधैक की “टूटन”, सुरेश चंद शुक्ला जी की “सतिया घराटी और रूपेश कुमार विचित्र जी की “भुने हुए तीतर” कहानियों के पाठ किए जिस पर विद्या निधि और मीनाक्षी एफ पॉल ने विस्तार से चर्चा की। अभिषेक तिवारी ने भी सभी कहानियों पर अपनी बात रखी। कहानी कार्यशाला में लगभग साठ से अधिक छात्र छात्राओं और साहित्य प्रेमियों ने भागीदारी की।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

मंच के अध्यक्ष हरनोट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए हिमालय मंच के आगामी दो बड़े कार्यक्रमों की घोषणा भी की जिन में प्रख्यात लेखक निर्मल वर्मा के 3 अप्रैल को आने वाले जन्मदिन पर “निर्मल वर्मा स्मृति यात्रा” और एक और दो मई को “राज्य स्तरीय कथा संवाद” शामिल हैं। हरनोट ने भाषा विभाग, गेयटी प्रशासन और मीडिया का आभार व्यक्त किया।

मंच का खूबसूरत संचालन दीप्ति सारस्वत ने किया।

 

इस आयोजन में जो साहित्य प्रेमी शामिल हुए उनमें

उपरोक्त लेखकों के अतिरिक्त दिनेश शर्मा, अश्वनी कुमार, वंदना राणा, अनिल शर्मा नील, कल्पना गांगटा, यादव चंद सलहोत्त्रा, कौशल्या ठाकुर, नीता अग्रवाल, संगीता कौंडल, राधा सिंह, मनीषा, नम्रता कुमारी, ऋचा, यादव कुमार, विचलित अजय, राहुल देव प्रेमी, करीना, गगन जीत प्रेमी, प्रियंका शर्मा, उदय शर्मा, सुमित ठाकुर, श्वेता चंदेल, मंजुला वर्मा, रमा शर्मा, मनीषा, तानिया शर्मा, स्वप्निल, सेजल सारटा शामिल हुए।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close