विविध
निर्धारित समय अवधि में होनी चाहिए पंप आपरेटर वर्ग की डीपीसी

आई.टी.आई. प्रशिक्षित पंप ऑपरेटर कर्मचारी कल्याण महासंघ ने विभिन्न सर्कलों में पंप आपरेटर व फौरमैन की लंबित पड़ी DPC निर्धारित समय अवधि मे करवाने की मांग है । डीपीसी ना होने की वजह से पंप ऑपरेटर कर्मचारी वर्ग को वित्तीय नुकसान झेलना पड़ रहा है और कर्मचारी मात्र इंतजार करता रहता है कि विभाग आखिर कब DPC करवाएगा ।ग्रेडेशन का लाभ इस वर्ग को तभी ही है यदि समय अंतराल के बाद DPC होती रहे ताकि करमचारी को देय लाभ का फायदा मिल सके । संगठन मीडिया प्रभारी हितेदर कुमार हिमराल ने विभाग से मांग की है कि लंबित DPC को बिना देरी किए DPC करवा कर पंप -आपरेटर वर्ग को राहत प्रदान करनी चाहिए ताकि कर्मचारी लाभांवित हो सके ।


