ERP सिस्टम को दुरुस्त करने में नाकामयाब विश्वविद्यालय

आज एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा प्रदेशभर के छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने छात्र मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई बड़े लंबे समय से मांग कर रही थी कि छात्रों के पीजी के रिजल्ट को जल्दी से जल्दी घोषित किया जाए परंतु जब वीवी प्रशासन 5 महीने बाद जल्दबाजी में छात्रों के कुछ विभागों के रिजल्ट को घोषित करता है तो उसके अंदर काफी खामियां देखने को मिलती है जिसके चलते छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।एसएफआई काफी लंबे समय से यह मांग कर रही थी कि पीजी परीक्षाओं से पहले परीक्षा परिणामों को घोषित किया जाए परंतु अभी पूरे परिणामों को घोषित नहीं किया गया है। छात्रों के समय रहते हुए परिणामों का न ERP सिस्टम की सबसे बड़ी खामियों को दिखाता है
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य की चिंता ना करते हुए ERP सिस्टम को दुरुस्त करने में नाकामयाब रहा है।
एसएफआई ने कुलपति से मांग की है कि छात्रों के पीजी परीक्षा परिणामों को जल्द प्रभाव से घोषित किया जाए। और जो रिजल्ट घोषित हुए हैं उनके अंदर जो खामियां हैं उन खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए । और साथ ही साथ एसएफआई यह मांग करती है कि ERP सिस्टम को सही ढंग से चलाया जाए नहीं तो इस सिस्टम को वापस लिया जाए । इसके अंदर एस एस आई इकाई की अन्य प्रमुख मांगे हो कि जो छात्रों से 2020-21 सत्र की Hostel continuation fee लेने का फरमान विवि ने निकाला है उसे वापस लिया जाए और छात्रों की Hostel continuation fee को माफ किया जाए । इसके अतिरिक्त एसएफआई यह भी मांग कर रही है कि छात्रों के लिए कैफिटेरिया को जल्द से जल्द खोला जाए ।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एसएफआई इकाई ने कहा है कि अगर जल्द से जल्द छात्रों की इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में एसएफआई आम छात्रों को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। जिसका जिम्मेदार एचपीयू प्रशासन होगा।



