
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला बिलासपुर की वर्चुल मीटिंग जिला प्राथमिक शिक्षक संघ प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न हुई मीटिंग के बाद जिला प्रधान रमेश शर्मा, महासचिव असुनील शर्मा , कोषाध्यक्ष सुशील कुमार ,वरिष्ठ उप प्रधान जोगिंदर कुमार ,कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, सचिव नरेश शर्मा, महालेखाकार बलबीर ठाकुर ,मुख्य सलाहकार अमरनाथ, प्रेस सचिव सतपाल ठाकुर, ने संयुक्त बयान में कहा की न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली के लिए किया जा रहे आंदोलन के उपरांत विभिन्न कर्मचारियों पर की जा रही एफ आई आर की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने बयान में कहा 03-03 2022 को आंदोलन शांतिप्रिय ढंग से किया जा रहा था ।पुलिस द्वारा बीच में रास्ता रोककर बाधा पहुंचाई गई तथा सरकार के द्वारा बर्बर तरीके से इस शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया व इतनी ठंड में पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया जिसमें बहुत सारे कर्मचारी को चोटें भी आई हैं।इस प्रकार की दमनकारी नीतियों का संघ पुरजोर विरोध करता है तथा इस प्रकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करता है। इस प्रदर्शन के दौरान किसी भी कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया क्योंकि सभी कर्मचारी शांतिप्रिय ढंग से अपनी जायज मांग उठा रहे थे ।इस आंदोलन में हिमाचल प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारी भाग ले रहे थे जिनमें नारी शक्ति भी बहुत संख्या में उपस्थित थी। संघ प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि कर्मचारी नेताओं पर दर्ज की गई एफ आई आर को तुरंत वापस लिया जाए नहीं तो प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है और यह एक और जोरदार आंदोलन का रूप धारण कर लेगा जिस से होने वाले किसी प्रकार के नुकसान के लिए प्रदेश सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी ।कर्मचारी अपनी जायज मांग को अपनी मौलिक अधिकार के तहत लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण तरीके से उठा रहे थे। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिदिन अपने कर्मचारियों की छुट्टियों का व्योरा जिलाधीश द्वारा उपनिदेशक के माध्यम से मंगवाने का भी विरोध करता है क्योंकि यह एक प्रकार से एक नई और विचित्र प्रथा शुरू की गई है क्योंकि छुट्टी कर्मचारी का विशेष अधिकार है और वह इसे किसी भी समय और कभी भी ले सकता है। इस प्रकार की प्रतिदिन उपलब्ध करवाई जा रही जानकारी को तुरंत प्रभाव से बंद किए जाने की मांग संघ करता है इस मीटिंग में विशेष रुपसे राज्य सचिव राकेश पटियाल,जिला मीडिया प्रभारी खूब सिंह ठाकुर,राज्य कार्यालय सचिव राजीव शांडिल तथा 5 शिक्षा खंडों के प्रधान होशियार सिंह, बसंत ठाकुर ,कश्मीर सिंह, अनिल शर्मा और नरेश राणा और उनकी समस्त कार्यकारणी उपस्थित थे।


