विविध
कोविड आया मास्क गायब….

शिमला में दिखी लोगों की लापरवाही,नहीं लगाए मास्क….
कोविड रिटर्न का दौर शुरू हो चुका है। सारा देश इसकी चपेट में दोबारा आ गया है। परंतु ऐसा लग रहा है कि राजधानी शिमला में कोविड का डर समाप्त हो गया है।
शिमला वासियों को देखकर लगता है कि कोविड जैसी जानलेवा बीमारी शिमला वासियों पर असर नहीं करेगी।

इस बात की पुष्टि उनकी लापरवाही से हो जाती हैं। लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। यहां के लोगों ने मास्क लगाने का फैशन बना दिया है।
ऐसा लग रहा है लोगों के मन से कोविड का डर समाप्त हो गया है। शिमला वासी बीते वर्ष के कडे संघर्ष को भुला चुके हैं।
यदि लोगों को कोविड के खतरे से खुद को तथा अपने परिवार को बचाना है तो उन्हें सावधानियां बरतनी चाहिए, मास्क का प्रयोग करना चाहिए। तथा सैनिटाइजर का प्रयोग बार-बार करना चाहिए।
असर टीम से पूजा की रिपोर्ट




