पे स्केल में विसंगति को लेकर राइडर वह इनिशियल स्टार्ट पर कमेटी का गठन कर दिया गया है
कर्मचारियों के नाम वीरेंद्र चौहान का खुला पत्र

वीरेंद्र चौहान का कहना है कि जैसा की आपको विदित है संयुक्त कर्मचारी महासंघ अपनी लड़ाई को लेकर पथ पर अग्रसर है और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने शुरू हो गए हैं सरकार द्वारा पे स्केल में विसंगति को लेकर राइडर वह इनिशियल स्टार्ट पर कमेटी का गठन कर दिया गया है ।साथियों यह महासंघ की ताकत व हौसले का परिणाम है परंतु अभी हमारा कार्य पूरा नहीं हुआ है केवल मात्र कमेटी बनाने से काम नहीं चल सकता जिस दिन सरकार द्वारा इस विसंगति पर अधिसूचना जारी नहीं की जाति तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी साथियों मंडी एवं पालमपुर में आप लोगों के भरपूर सहयोग व समर्थन से महासंघ के हाथ मजबूत हुए हैं हम आशा और उम्मीद करते हैं कि इसी प्रकार महासंघ के हाथ मजबूत करते रहे ताकि जल्द ही इस पर विसंगति पर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के लिए दबाव बनाया जा सके आप की ताकत आपका हौसला आपके हिम्मत व सहयोग ही संयुक्त कर्मचारी महासंघ की शक्ति है तो साथियों इस पावन एवं पवित्र कार्य हेतु तन मन और धन से संयुक्त कर्मचारी महासंघ को मजबूत बनाएं साथियों आगाज बेहतरीन है उम्मीद करते हैं की अंजाम भी सुखदाई होगा “””””””कर्मचारी एकता जिंदाबाद””””



