विविध

निराशा में प्रदेश पंचायत वैटरनरी सहायक संघ

मांगे पूरी ना हुई तो करेंगे भूख हड़ताल

 

 

 

 हिमाचल प्रदेश पंचायत वैटरनरी सहायक संघ की प्रदेशाध्यक्ष संधिरा तेगटा ठाकुर ने कहा है   की संघ प्रदेश सरकार के आश्वासन के पूरा होने का इंतजार कर रहा है लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं होने से संघ निराशा में है। भाजपा के चुनावी घोषणापत्र में PVA को पका करने का वायदा था। उसके बाद हम मार्च 2018 को सभी 507 PVA विधान सभा में दो बार  मुख्यमंत्री एवं पशु पालन मत्री से मिले और इन्होंने हमें सम्बोधित करते हुए आशवस्त दिया,परिणामस्वरूप 26 अप्रैल 2018 को प्रदेश मत्री मण्डल में सभी PVA को अनूबन्ध् पर करने का निर्णय हुआ। अनूबन्ध् के तीन साल पूरा

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

  होने से पहले कई बार हम सभी तथा सेकड़ो बार मेरे साथी पदाधिकारी भी ज्ञापन सौंप चुकेे।

 मंत्री, सचिव, निदेशक महोदय से बिधिव्वत बैठके कर चुके लेकिन हमे झूठे आशवासन ही मिले, जिस से सभी PVA हताश और निराश है।  संघ का कहना है किि हमारा मामला चौथी बार वित्त विभाग को भेजने के बाद भी उनके पास लम्बित है। 

    इसी कारण हमने 3 फरवरी को मास कैजुअल लीव लेकर के सभी जिलों के डीसी तथा एस डी एम के माध्यम से ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है, उस के बाद विधानसभा सत्र के दौरान क्रमिक भूख हडताल करने का निर्णय लिया है।

     

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close