विविध

पुरानी पेंशन से कम कुछ भी नही 

 

एनपीएसई के बेनर तले डाईट नहान में विभिन्न विभागो के कर्मचारियों ने एक जुट हो कर संघर्ष करने की योजना बनाई । जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र पुन्ड़ीर ने कहा कि निसन्देह सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को सेवाकाल में अक्षमता अथवा देहांत पर पारिवारिक पेंशन की घोषणा सराहनीय पहल हें । परंतु दशको सेवा के बाद पेंशन रहित बेहाल बुढापा अत्यंत चिंता का विषय हें । इस बेठ्क में महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जिला अध्यक्ष डॉ राजेंदर तोमर, प्रोफ देवेन्द्र शर्मा, प्रोफेसर रवि शर्मा , विद्युत विभाग तकनिकी कर्मचारी संघ जिला महासचिव अभियंता रनवीर सिंह, , प्रवक्ता संघ राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, महासचिव डॉ आई डी राही,समन्वय समिति अध्यक्ष सतीश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओ पी शर्मा,उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा,सर्व अनुबंध कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेश शर्मा, सी ऐण्ड वी अध्यक्ष गोविंद शर्मा , एनपीएसई महिला विंग जिला अध्यक्ष प्रीतिका परमार, नहान खण्ड अध्यक्ष सन्दीप कश्यप, महासचिव राजीव ठाकुर, नहान खण्ड महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती मंगला, वन विभाग परिसंघ से अनुज कुमार, बागवानी विभाग से अर्जुन सिंह, पशु पालन विभाग प्रतिनिधि हरदेव ठाकुर, सहित दर्जनो प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।

WhatsApp Image 2024-04-15 at 11.05.08_f85751c1

इस बेठ्क में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी विभागो में एनपीएसईए की विभागीय समितिया गठित को जायेगी ताकी 11 दिसम्बर को धर्मशाला में प्रस्तावित रेली में अधिकतम संख्या में सिरमौर की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके, इस विषय में पहले करते हुए महाविद्यालय प्राध्यापक संघ जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेन्द्र तोमर ने बताया कि जिला के सभी 13 महाविद्यालयों में पहले ही इस प्रकार की विभागीय समितिया गठित की जा चुकी हें।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close