शिक्षा

प्रमोशन-डिमोशन का खेल बंद करे शिक्षा विभाग वरना होंगे गम्भीर परिणाम : अध्यापक संघ

 

हमीरपुर/शिमला/धर्मशाला
27 अक्तूबर

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने स्कूल शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रमोट लेक्चरर्स को डिमोट करने के फरमान पर कड़ा ऐतराज जताया है। संघ का कहना है कि विभाग को इस तरह की हरकतों से परहेज करना चाहिए वरना इसके गंभीर परिणाम होंगे।

शिक्षक संगठन एचजीटीयू के राज्य अध्यक्ष नरोत्तम वर्मा, महासचिव संजीव ठाकुर, वित्त सचिव सतीश पुंडीर, उपाध्यक्ष सुरेश नरयाल,पंकज शर्मा, प्रमुख संरक्षक नरेश महाजन, कैलाश ठाकुर एवं समस्त राज्य कार्यकारिणी और जिलों के अध्यक्षों और महासचिवों ने एक साझे बयान में कहा कि वर्ष 2016 से लेकर आज तक विभाग ने ईयर वाइज न तो प्रमोटी कोटे के रिक्त पदों का ब्यौरा सार्वजनिक किया है और न ही हर साल होने वाली दो डीपीसी को रैगुलर आधार पर आयोजित किया है। उन्होंने बताया कि इस समय भी अगर फील्ड से सब्जेक्ट वाइज प्रमोटी लेक्चरर्स के आंकड़े मंगवाए जाएं तो विभाग की सारी कलई खुल जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि इस समय प्रमोटी कोटे के दो हजार से ज्यादा लेक्चर्स की वेकेंसीज खाली हैं। लेकिन विभाग “डिमोशन-डिमोशन” का खेल खेलते हुए शिक्षकों को कोर्ट केसों की ओर धकेल रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू से इस विषय में कड़ा संज्ञान लेने को कहा है ताकि शिक्षकों के हितों को सुरक्षित किया जा सके।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

एचजीटीयू के राज्य संगठन ने कहा कि तीन सालों से लंबित प्रमोशन को अभी हाल ही में अगस्त माह में जारी किया गया। करीब दो हजार पदों की प्रमोटी वेकेंसीज पर मात्र 642 पद पर प्रमोशन की गई। अब 592 लेक्चरर्स को जो 2022 से आज तक प्रमोट हुए, उन्हें डिमोट करने का नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने ऐसे फरमान जारी करके खुद को हर जगह हास्य का पात्र बना डाला है।

शिक्षक संघ के नेताओं ने जानकारी दी कि इस समय स्कूल कैडर में प्रवक्ताओं के साढ़े तीन हजार पद खाली पड़े हुए हैं। इनमें से दो हजार से ज्यादा प्रमोटी कोटे की वेकेंसीज हैं। विभाग को चाहिए था कि प्रमोटी लेक्चरर्स को डिमोशन के नोटिस देने की जगह नए टीजीटी को प्रमोट करके उक्त कोटे को भरते। अगर नए 749 आवेदकों को भी प्रमोट कर दिया जाए उसके बाद भी प्रमोटी कोटे की भारी वेकेंसीज बच जाती हैं। उन्होंने कहा कि विभाग को वर्ष 2016 से हर साल का प्रमोटी वेकेंसीज का श्वेतपत्र जारी करना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।

संघ ने चेताया कि प्रमोटी लेक्चरर्स के हितों से खिलवाड़ किया गया तो इस बाबत उनका संगठन चुप नहीं बैठेगा और हर मोर्चे पर हर मुमकिन लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हितों को कुचलने के किसी भी प्रयास का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close