विविध

हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 204 सफलतापूर्वक संपन्न

 

1 हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (एटीसी) 204 बारू साहिब में कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विवेक भटारा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

13 अगस्त की शाम को शिविर में सांस्कृतिक संध्या और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मनमोहक गणेश वंदना से हुई, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उत्साह से भर दिया। इसके बाद जयपी यूनिवर्सिटी और जीडीसी संगड़ाह की कैडेट्स ने मधुर समूह गीत प्रस्तुत किए। जीसी नालागढ़, जीडीसी कुल्लू और यूएचएफ नौणी की कैडेट्स ने शानदार समूह नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

पुरस्कार वितरण समारोह में फायरिंग प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ कैडेट पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ संस्था पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी एएनओ/सीटीओ को स्मृति चिह्न स्वरूप कैप प्रदान की गईं।

14 अगस्त को कैंप कमांडेंट ने समापन संबोधन में कैडेट्स की अनुशासन, समर्पण और सक्रिय भागीदारी की सराहना की। कुछ कैडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए और आगामी शिविरों के लिए मूल्यवान सुझाव भी दिए।

शिविर का समापन बारू साहिब परिसर के संक्षिप्त शैक्षणिक भ्रमण के साथ हुआ, जिसमें कैडेट्स ने वहाँ की शांत व प्रेरणादायी वातावरण से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 204 ने न केवल कैडेट्स के शारीरिक कौशल, ड्रिल दक्षता और फायरिंग क्षमता को निखारा, बल्कि उनमें नेतृत्व, टीम भावना और सांस्कृतिक समन्वय की भावना को भी प्रबल किया — जो कर्नल विवेक भटारा के नेतृत्व में 1 हिमाचल प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी सोलन के गौरवशाली सफर का एक और सफल अध्याय साबित हुआ।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close