शिमला डाक मंडल की आभासी डाक टिकट प्रदर्शनी…

शिमला डाक मंडल द्वारा दिनांक 13.10.2021 से 15.10.2021 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय आभासी डाक टिकट प्रदर्शनी (सिम्पेक्स-2021) का आयोजन किया जा रहा है जिसका उदघाटन चीफ पोस्टमास्टर जनरल हिमाचल प्रदेश परिमंडल मीरा रंजन शेरिंग के द्वारा दिनांक 13.10.2021 को प्रातः 11 बजे मंडल कार्यालय शिमला में किया गया। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इतिहास विभाग से प्रोफेसर डॉक्टर बी के शिवराम तथा फिलेटली क्लव की अध्यक्ष मेजर डॉ रितु कालरा उपस्थित रही।
इसके अतिरिक्त विभाग के उच्चाधिकारी निर्देशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री, प्रवर अधीक्षक डाकघर शिमला मंडल जब्बार प्रवर डाकपाल शिमला जी पी ओ भजन टास, सहायक अधीक्षक डाकघर शिमला मंडल जोगेंद्र सिंह चौधरी भी समारोह में सम्मिलित हुए।
इस उत्सव में दिनांक 13.10.2021 को आजादी के अमृत महोत्सव के अनुसरण में आजादी के अज्ञात (अनसुने) नायक पंडित पदम देव, वजीर राम सिंह पठानिया तथा भाई हिरदा राम के सम्मान में विशेष आवरण जारी किये गये। सांयकालीन सत्र में विद्यार्थियों के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय”Education through Stamps” रहा ।
दिनांक 14.10.2021 को 18 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता तथा फिलेटलिस्ट वर्ग के लिए वेबिनार होगा। दिनांक 15.10.2021 को 1100 बजे 18 साल से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा विशेष आवरण जारी किया जाएगा । इस समारोह का समापन दिनांक 15.10.2021 को अपराहन 1500 बजे मुख्य अतिथि निदेशक डाक सेवाएं दिनेश कुमार मिस्त्री द्वारा किया जाएगा। प्रदर्शनी के शुभ अवसर पर माई स्टैम्प काऊंटर भी लगाया गया है जिसमें कोई भी अपनी फोटो वाली स्टैम्प बनवा सकता है।
यह एक सुनहरा अवसर है जिसमें फिलेटलिस्ट अपनी दुर्लभ डाक टिकटों की प्रेम्ज़ लगायेंगे | वेबिनार तथा प्रश्नमंच के माध्यम से बच्चे अपने ज्ञान में वृद्धि करने में सक्षम होंगे। फिलेटली डाक विभाग का एक पुरातन एवं महत्वपूर्ण उत्पाद है जोकि प्रसिद्ध व्यक्तित्व, स्थान तथा घटनाओं की जानकारी चित्र, संक्षिप्त इतिहास सहित प्रदान करता है
यह जानकारी अत्यंत रोचक रहती है तथा छात्र सुगमता से सामयिक विषयों के सम्बंध में ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं। अतः सभी से अनुरोध है कि इस अवसर का लाभ उठाएं तथा अधिकाधिक संख्या में इस उत्सव में भाग लेकर उत्साह बढाएं तथा स्वयं भी लाभान्वित होकर आयोजन को सार्थक करें |



