असर विशेष : ऐसे कैसे पढ़ पाएंगे बच्चे?

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दमियाना मे टीजीटी नॉन मेडिकल की नियुक्ति पिछले 7 महीनो से नहीं है ।अभिभावकों को समस्या है कि अब उनके बच्चो को कोविड के इस दौर मे बिना गणित शिक्षक के पास होना मुश्किल है । सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत की गई है। इस मामले पर कंप्यूटर शिक्षक संघ के प्रेस सचिव राजेश शर्मा ने सीएम से आग्रह किया है कि आप इस मामले को छात्र हित मे देखे और वरियता के आधार पर इस स्कूल मे टीजीटी नॉन मेडिकल के आदेश दे अन्यथा बच्चो का पास होना मुश्किल है।
इसके अलावा यहां भवन कि इतनी समस्या है कि पूरे बच्चो को बैठने कि जगह नहीं है । राजेश का कहना है कि
पंचायत प्रतिनिधि और एसएमसी से बात स्कूल के स्तर पर कि गई परन्तु उनकी रूचि इस मामले मे नहीं दिख रही है स्कूल मे 3 प्रवक्ता व प्रिंसिपल का पद भी खाली है।.4 साल से यहाँ कक्षाए ही नहीं लगी है । अब ये विभाग सरकार को देखना है कि बच्चो के लिए शिक्षक तो कम से कम उपलब्ध हो जाए।




