ब्रेकिंग-न्यूज़

45वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप बिजनौर में संपन्न , ये रहे विजेता

No Slide Found In Slider.

*45वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप बिजनौर में संपन्न हुई।*

No Slide Found In Slider.

शिमला- दिनांक 8 नवंबर 2024 से 11 नवंबर 2024 तक विवेक यूनिवर्सिटी बिजनौर में 45वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय थ्रो बॉल फेडरेशन द्वारा किया गया ।

No Slide Found In Slider.

हिमाचल प्रदेश की पुरुष और महिला टीम ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया। महिला वर्ग में हिमाचल प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान हासिल करके कांस्य पदक प्राप्त किया। हिमाचल प्रदेश महिला वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग जिला शिमला की छात्राओं सहित अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया इनमें पूर्वांशी राठौर ने टीम का नेतृत्व किया। अन्य खिलाड़ियों में सुनिधी कंवर, साक्षी, आर्ची प्रिमटां, कृतिका कंवर, रागिनी, सुहानी कवंर, महक वर्मा सैजल, यशिका, अलविशा व प्रिया वर्मा ने भाग लिया। बतौर कोच व टीम प्रबंधक क्रमशः कंवर सिंह, सीमा चंदेल, हेमराज, खाची, सरोज व रामेश्वर प्रिमटां के मार्गदर्शन में टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इससे पहले भी रंजना कश्यप ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड पदक प्राप्त किया था। इसके अध्यक्ष देवी दत्त तनवर वह महासचिव एल आर वर्मा के नेतृत्व में यह मुकाम हासिल किया।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close