असर विशेष: राज्य शिशु गृह के “बड़े पापा “ आज हो गये विदा
वर्ष 1987 से दे रहे थे सेवा , आज हुए सेवानिवृत्त, आज बच्चे भी हुए भावुक

जिन बच्चों को मरने के लिए उनके ही अभिभावक छोड़ जाते है उनको पालने वाले राज्य शिशु में आज सभी कर्मचारी और शिशु गृह के बच्चे काफ़ी भावुक थे।अब उन बच्चों के बड़े पापा उन्हें शिशु गृह के आँगन में नहीं दिखेंगे।

आज अमर सिंह सेवानिवृत्त हो गए है। चौकीदार के पद पर कार्यरत अमर ने बच्चों की कई वर्षों तक खूब सेवा की और प्यार भी किया। शिशु गृह में अधिकतर बच्चों के माता पिता नहीं है और वह आया को mummy और चौकीदार को papa बुलाते हैं।
Amar Singh कई बार बच्चों के साथ खेलते और उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखते थे
शिशु गृह में लगभग 12 बच्चे हैं जिनकी उम्र है 0- पाँच वर्ष के बीच में है । कई बच्चे नालियों में पड़े मिले तो कोई बच्चे बस के पीछे छोड़े मिले है ।
आज शिशु गृह के बच्चों ने अधिकारियों और कर्मचारी सहित उन्हें विदाई दी वही हेड ऑफिस में कार्ययत किरण भी सेवानिवृत्त हुईं
उनके विदाई समारोह में additional director mohan Dutt Sharma और ए ओ Promila negi मौजूद थे


