विविध

820 पद कला अध्यापक तथा 870 पद शारीरिक शिक्षकों के भरे जाएगें

सरकार ने मन्त्रीमण्डल की बैठक में शिक्षा विभाग में 4000 पदों को भरने के फैसले का सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ ने मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर तथा शिक्षामन्त्री गोविन्द ठाकुर का आभार प्रकट किया है। इसमें 1360 पद उच्च शिक्षा विभाग में तथा 2640 पद प्रारभिंक शिक्षा विभाग में भरे जाएगें। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि 2640 पदों में 820 पद कला अध्यापक तथा 870 पद शारीरिक शिक्षकों के भरे जाएगें। कला अध्यापक तथा शारीरिक शिक्षकों के पद पर 2018 से भर्ती नही हो रही थी।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ 2018 से लगातार इन पदों को भरने की मांग सरकार तथा विभाग से उठाता रहा। तीन बार इन पदों को भरने के लिए फाईल वित्त विभाग को भेजी लेकिन वित विभाग से झ्न पदों को भरने की स्वीकृती नही मिल पाई। उसके पश्चात दुवारा जब सी० एण्ड वी० अध्यापक संघ झ्न पदों को भरने वारे मुख्यमन्त्री से मिला उसके पश्चात मुख्यमन्त्री  ने 4000 पद बजट सत्र में शिक्षा विभाग में भरने की मन्जुरी दी ,जिसमें 1690 पद कला व शारीरिक शिक्षकों के भी इसमें शामिल हैं प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि कैविनेट की बैठक में इन 1690 पदों को भरने की स्वीकृती देने पर संघ मुख्यमन्त्री तथा शिक्षा मन्त्री का धन्यवाद करता है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close