राज्यकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसका उद्देश्य स्वच्छता से संबंधित मुद्दों और प्रथाओं पर बल देना है।

स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत राज्यकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में 1 सितंबर से 15 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसका उद्देश्य स्वच्छता से संबंधित मुद्दों और प्रथाओं पर बल देना है। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व पूरे विद्यालय परिसर की सफाई भी की गई, इसके अतिरिक्त विद्यालय की इको क्लब ( विसलिंग थ्रश ) के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता रैली भी निकाली गई तथा विद्यालय के संपूर्ण विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय की एनएसएस प्रभारी श्रीमती रीना सरकैक व श्रीमती सरिता, श्रीमती मोनिका व श्री प्रेम कुमार की अगुवाई में एनएसएस इकाई की लगभग 110 छात्राओं ने संपूर्ण विद्यालय में स्वच्छता अभियान, पौधारोपण तथा फूलों की क्यारियों में बच्चों द्वारा अपने घर से लाए गए पौधों तथा फूलों को रोपा गया। एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक के कचरे से बनाई गई सुंदर सामग्री का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती राखी पंडित जी ने अपने संबोधन में स्वच्छता की महत्व के बारे में बताया कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इसलिए हम जिस स्थान पर रहते हैं वहां की आसपास के स्थान पर स्वच्छता रखनी चाहिए जिससे कि हम बीमारियों से दूर रह सकें। हमारे स्वस्थ जीवन शैली और जीवन स्तर को बनाए रखने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है स्वच्छता एक क्रिया है हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई बेहद जरूरी है। व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ वैचारिक स्वच्छता हमें अच्छा इंसान बनाती है। स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, स्वच्छता संबंधी आदतों से हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। जब हमारा परिवेश ठीक होगा तो नतीजा हमारा देश भी साफ रहेगा एक छोटी सी कोशिश मात्र से हम पूरे देश को साफ रख सकते हैं । इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती मनोरमा नेगी ने भी अपने विचार विद्यार्थियों के साथ सांझा करते हुए कहा कि जिस देश या समाज के बच्चे सामाजिक, वैचारिक और व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ होंगे उसे देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता इसलिए एक जिम्मेदार नागरिक बने और देश के विकास में अपना योगदान दें। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती रीता मिन्हास जी ने विद्यार्थियों के समक्ष व्यक्तिगत स्वच्छता पर प्रेरणादायक विचार रखे। इस संपूर्ण आयोजन में विद्यालय की इको क्लब (विसलिंग थ्रश) प्रभारी श्रीमती विजय भारती ने सभी विद्यार्थियों से स्वच्छता की प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन का आवाहन किया। इस संबंध में जानकारी विद्यालय की मीडिया समन्वयक व प्रवक्ता रमन कुमार ने प्रदान की।