विविध

जिला शिमला के पांच खंडों के चुनाव आज संपन्न

 हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के खंड स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव सभी जिलों में जोरों से चल रहे

No Slide Found In Slider.

No Slide Found In Slider.

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के खंड स्तरीय त्रिवार्षिक चुनाव सभी जिलों में जोरों से चल रहे हैं इसी कड़ी में जिला शिमला के पांच खंडों के चुनाव आज संपन्न हुए जिसमें शिक्षा खंड शिमला ,शिक्षा खंड कसुम्प्टि, शिक्षा खंड रामपुर, शिक्षा खंड सराहन एवम शिक्षा खंड देहा शामिल है ।

 

आज शिमला में खंड शिमला और कसुम्प्टि के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे उनके साथ मुख्यालय सचिव तारा चंद शर्मा व सुरेश नेगी ने भी ने भी शिरकत की इस चुनाव में मदन प्रेमी ने चुनाव आयुक्त की भूमिका निभाई उनकी देखरेख में ही शिमला के चुनाव संपन्न हुए जिसमें सुरेंद्र सैनी को प्रधान तथा वेद प्रकाश शर्मा को महासचिव तथा गोपाल बरसांटा को वित्त सचिव का दायित्व सौंपा गया इसी तरह कसुम्प्टि खंड के चुनाव युगल किशोर की अध्यक्षता में संपन्न हुए इस चुनाव में दीप राम शर्मा को अध्यक्ष तथा सुरेश तांटा को महासचिव का दायित्व सर्वसम्मति से दिया गया इसी तरह सराहन खंडके चुनाव ज्ञान हुडन और निरंजन शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए जिसमें राकेश शर्मा को दोबारा से अध्यक्ष बनाया गया और नवीन कुमार को महासचिव तथा रमेश चंद को वित्त सचिव का दायित्व सौंपा गया l

No Slide Found In Slider.

बाकी की कार्यकारिणी के विस्तार के लिए प्रधान और महासचिव को अधिकृत किया गयाl

खंडों की चुनाव प्रक्रिया के दौरान वीरेंद्र चौहान की कार्यप्रणाली पर विश्वास व्यक्त करते हुए सभी ने कहा कि पूरा शिक्षक समाज उनके साथ खड़ा है और उन्हें शिक्षक और शिक्षार्थी हित में लंबित पड़े हुए मुद्दों को हल कराने के लिए पूरा सहयोग देगा l

शिमला खंड के चुनाव के दौरान वीरेंद्र चौहान ने अपने भाषण में सभी शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में संघ सरकार से मिलकर सभी लंबित मुद्दों को हल कराने में काम करेगा और सभी के सहयोग से संगठन को मजबूत बनाया जाएगा साथ ही वीरेंद्र चौहान ने पूरे प्रदेश में शिक्षकों से आह्वान किया कि ब्लॉक स्तर पर चल रहे चुनाव में सभी शिक्षक बड़ चड कर भाग लें ताकि एक मजबूत संगठन के रूप में हम सरकार से अपनी मांगों को मनवा सके

 

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close