ब्रेकिंग-न्यूज़
नए साल का काउंटडाउन जारी “छुट्टियों में लापरवाही कहीं पड़े न भारी”
न्यू ईयर के आगमन के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लोग पहाड़ी राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं ,वहीं कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है ,
सरकार अलर्ट कर रही है, लेकिन हिल स्टेशनों पर जैसे शिमला और मनाली जैसे पर्यटक स्थलों पर लोगो की भारी भीड़ हो रही है और कोरॉना की आहट के बीच इस तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं ।
पहाड़ी क्षेत्रों के लिए लोग दूर दूर से आ रहे हैं साथ ही कई कई किलोमीटर तक सड़को पर गाड़िया भी दिख रही हैं ।
रिज मैदान से लक्कड़ बाजार ,
मरीना होटल , एजीचोक तक जाम लगा हुआ है साथ ही लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ।
एमएलए क्रॉसिंग से लेकर विक्ट्री टनल ,चालोंठी से ढली,ढली से हसन वैली तक पूरा ट्रैफिक जाम है।
ऐसे मैं चिंता की बात ये है की न्यू ईयर के आगमन के साथ कहीं कारोना दस्तक न दे जाए !
असर टीम से जाहिरा की रिपोर्ट



