EXCLUSIVE: खूब चर्चा में आई राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की “मीनू”
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहली कॉमिक बुक आई सामने , 20000 स्कूलों को भेजी किताब
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अपनी पहली कॉमिक बुक निकाली है। अपनी तरह के इस खास बुक में प्रदूषण नियंत्रण के सात सबक दिए गए हैं। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इस कॉमिक बुक का नाम “वार्ड मेंबर मीनू का सफाई “अभियान के नाम से हैं।
जिसमें जनता को प्रदूषण के बारे में जानकारी देने के लिए 7 सबक दिए गए हैं। जिस कार्टून बुक में मीनू की पहली कहानी नई वार्ड मेंबर के नाम से हैं। वहीं दूसरी कहानी कुकली का सफाई अभियान के नाम से है। तीसरी कहानी वार्ड मेंबर मीनू का खजाना के नाम से है।
चौथी कहानी बाकी की चोरी के नाम से हैं पांचवी कहानी शालू की शादी के नाम से हैं। छठी कहानी वार्ड मेंबर मीनू कि पैसा वसूली के नाम से हैं। वही सातवी कहानी फिर से भविष्य नामक शीर्षक से हैं। है इसमें कचरा प्रबंधन के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण संबंधित कई पहलुओं को छुआ गया है।

बॉक्स
20000 स्कूलों को भेजी कार्टून बुक
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तहत अपनी तरह की गई इस पहली पहल में लगभग हिमाचल के 20000 स्कूलों को यह कार्टून बुक भेज दी गई है । जिसके माध्यम से स्कूल के बच्चे जागरूक होंगे और यह जागरूक अभियान अपने गांव शहर तक पहुंच जाएंगे। यह कार्टून बुक काफी सराही जा रही है और हिमाचल के लिए यह काफी अहम प्रोजेक्ट भी है क्योंकि यदि बच्चे जागरूक होंगे तो हिमाचल की जनता भी जरूर जागरूक होगी।
अपूर्व देवगन की बड़ी पहल
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव व पूर्व देवगन की यह काफी बड़ी पहल मानी जा रही है।
जानकारी मिली है कि इनका यह ड्रीम प्रोजेक्ट था और उन्होंने काफी बारीकी से कॉमिक बुक का निर्माण किया है और इसे सभी संबंधित जिला प्रशासन और स्कूलों को भी भेज दिया गया है।





