विविध
राज्य स्तर तथा सभी जिला स्तर की व्यय निगरानी समितियाँ तथा टीमें गठित
उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधान सभा निर्वाचन के मध्यनजर किये जाने वाली निर्वाचन सम्बन्धी तैयारियों के सम्बन्ध में चुनाव व्यय निगरानी तंत्र के लिए नियुक्त किये गये 15 नोडल अधिकारीयों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जरूरी दिशा निर्देश दिये । इस सम्बन्ध में मनीष गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य में व्यय निगरानी से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में प्रस्तुति भी दी गई। उन्होंने बताया की राज्य स्तर तथा सभी जिला स्तर की व्यय निगरानी समितियाँ तथा टीमें गठित की जा चुकी हैं। आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न कार्य हेतु समस्त नोडल अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश के साथ समन्वय स्थापित करेंगे तथा प्रदेश में निगरानी तंत्र को सुदृढ़ तथा सक्रिय भी करेंगे।



