विविध

तखाली गांव के लोगों को पहाड़ी दरकने का खतरा मंडरा रहा है और प्रशासन बेसुध

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते ज़िला सोलन की तहसील अर्की के तखाली गॉंववासियों को पहाड़ी दरकने का खतरा मंडरा रहा है। गॉंववासियों का कहना है कि अभी तक स्थानीय प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है ताकि गॉंववासियों को इस खतरे से राहत मिले और कोई जान-माल की हानि न हो। तखाली गॉंव वालों का कहना है कि यह पहाड़ी सड़क से ऊपर है और इस पहाड़ी पर तखाली गॉंव है। गॉंववासियों का कहना है कि जिस तरह प्रदेश में बरसात कहर बरपा रही है और आगे भी यह कहर नही थमा तो यह पहाड़ी किसी भी वक़्त तखाली गॉंववासियों को लील जाएगी। उनका कहना है कि बारिश के दौरान वे रात भर सोते नहीं और पहाड़ी दरकने का डर सताता रहता है। तखाली गॉव के युवक राजेश ठाकुर ने बताया कि इस पहाड़ी के नीचे सड़क के साथ वाली जगह से रेत माफिया अवैध तरीके से रेत के लिए खुदाई करते रहे हैं जिस वजह से आज इस पहाड़ी में बरसात के चलते बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं और धीरे-धीरे धंस रही है।

WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.49.34 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 3.50.07 PM
IMG_0019
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.16 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (1)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.17 PM (2)
WhatsApp Image 2025-09-29 at 6.32.18 PM
Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close