नियम विरोधी नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की माँग
एक स्वीकृत ACOE के पद पर एक अधिकारी के होते हुए दूसरे को नियुक्त करने के विरोध में विश्वविद्यालय ग़ैर शिक्षक संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने बैठक आयोजित की तथा कुलसचिव से चर्चा की तथा नियम विरोधी नियुक्ति आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की माँग की गई।
इसके उपरांत आम कर्माचारियों के आक्रोश को देखते हुए महासंघ ने विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया, जिसके उपरान्त कुलपति कार्यालय के समाने इकट्ठा होकर आक्रोश गेट मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नरेश कुमार शर्मा, प्रेम राज शर्मा, कुलदीप कुमार, चांदी राम, मोहन लाल शर्मा, ललित कुमार, राम लाल, तेज राम शर्मा, राज कुमारी एव राजेश ठाकुर ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ACOE पद पर नियुक्ति आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की, अन्यथा कल दिनांक 13.07.2022 से एक्शन कमेटी के दिशानिर्देशों पर आगामी आन्दोलन की रूप रेखा बनाने को मजबूर होगीं, और यदि विश्वविद्यालय का दैनिक कार्यों में कोई भी बाधा आती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगीं।
यदि उक्त आदेश आज निरस्त नहीं किए गए तो कल पुनः आक्रोश गेट मीटिंग की जाएगीं तथा वर्तमान में जो चुने हुए प्रतिनिधियों का महासंघ बनाया गया है उसे बड़े पैमाने पर विस्तार कर आगामी रणनीति बनाई जाएगीं ।




