विविध

507 पंचायत वेटरनरी सहायकों को फार्मासिस्ट पद पर नियमतिकरण का बजट में प्रावधान

507 पंचायत वेटरनरी सहायकों को फार्मासिस्ट पद पर नियमतिकरण का बजट में प्रावधान का किया स्वागत - संधीरा तेगटा ठाकुर

 

 

हिमाचल पंचायत वेटरनरी सहायक संघ ने मुख्यमन्त्री हि.प्र. द्वारा 4 मार्च को प्रस्तुत वार्षिक बजट की सहराहना करते हुये इसे आम जनता का बजट बताया है तथा इस बजट में आम जनता का ध्यान रखा गया है। संघ की अध्यक्षा संधीरा तेगटा ठाकुर ने कहा है कि लम्बे समय से 507 पंचायत वेटरनरी सहायकों के नियमतिकरण का मामला जो कि सरकार के पास विचाराधीन था उसे बजट में डाल कर 507 पंचायत वेटरनरी सहायकों को फार्मास्सिट पद पर नियुक्ति रास्ता साफ कर दिया है और इन सबकें घर में दिवाली जैसा महौल है।

WhatsApp Image 2025-08-08 at 2.49.37 PM

 

संघीरा तेगटा ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री आम जन की पीढ़ा को समझने वाले प्रदेश के CM (coomon Man) आम आदमी की तरह रहते है ठाकुर ने अपनी कार्यकारणी और समस्त सदस्यों की और से मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर का दिल की गहराईयों से अभार व्यक्त किया है ।

 

जिला शिमला के प्रधान अभिषेक चौहान महामंत्री कमल ने भी आभार व्यक्त किया हैं।

ऊना की प्रधान ईशानी गौतम, चंबा के प्रधान पवन, कांगड़ा के प्रधान स्वरूप , मंडी के प्रधान दिनेश , 

सिरमौर के प्रधान बूटी चौधरी, हमीरपुर के प्रधान अश्वनी और अन्य जिला के प्रधानों ने भी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।

Deepika Sharma

Related Articles

Back to top button
Close